*प्रेस विज्ञप्ति*


*अयोध्या जनपद के कोटेदारों का ठेकेदारों द्वारा व्यापक पैमाने पर उत्पीडन किया जा रहा है*
 शासनादेश देश तथा ठेकेदारों द्वारा किये गये अनुबंध पत्र की शर्तो का खुला उल्लंघन किया जा रहा है इसमें आपूर्ति विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा ठेकेदारों से समझौता किया गया है तथा कोटेदारों को भय दिखाकर जहां ट्रकें नहीं पहुंच पाती वहां ट्रैक्टर अथवा छोटी गाडियों का किराया पल्लेदारी आदि कोटेदारों से ठेकेदार के मोबाइल पर फोन करके दबाव बनाकर दिलाया जा रहा है ठेकेदारों द्वारा घटतौली भी की जा रही है बोरी का वजन कोटेदारों को नहीं दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में जहां ट्रकें जा सकती है वहां भी दूकान पर खाद्यान्न न देकर पांच किलो दो किलो मीटर २०० मीटर तक कोटेदारों से स्वंय वाहन लेकर आने को कहा जा रहा है तथा किराया भी मांगा जा रहा है जिन लोगों ने अब तक कोटेदारों का खून चूसा वह अब ठेकेदार के पल्ले में चले गये माननीय मुख्यमंत्री श्री योंगी जी की महात्वाकांक्षी सिंगल डोर स्टेप डिलेवरी योजना को भ्रट्राचार युक्त बनाने में ठेकेदारो द्वारा पूर्ति विभाग के कर्मचारी को मिलाकर कोटेदारों पर अत्याचार किया जा रहा है ऐसी स्थिति में हम सभी अयोध्या के विक्रेता बन्धुओं से अपील करते हैं कि आप सभी अपनी समस्या लिखकर स्थानीय विधायक सांसद तथा भाजपा जिलाध्यक्ष को अवश्य अवगत करायें तथा माननीय राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद श्री सतीश शर्मा जी को भी अवगत करायें । ठेकेदारों द्वारा ठेका किस बात का लिया गया है ? इनकी ट्रकों में जी पी एफ सिस्टम कहा लगा है कि -48 घण्टे इनकी ट्रकों का पता नहीं रहता किस ढावें पर खडी हैं । सिंगल डोर स्टेप डिलेवरी का क्या मतलब है? इसके लिए सामूहिक रूप से सभी संगठन के पदाधिकारी श्रीमान सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक अयोध्या मण्डल अयोध्या को अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायें क्योंकि हैण्डलिंग व परिवहन का अनुबन्ध पत्र श्री मान आर एफ सी महोदय से ठेकेदारों द्वारा किया गया है । हम सभी अपनी जायज मांग तथा शासनादेशों में उल्लेखित शर्ते की मांग कर रहे है भीख नहीं मांग रहे हैं किसी को दबाव में आने की जरूरत नहीं ।
चन्द्र भूषण पांडेय संयोजक

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने