ईदउल फितर का पर्व प्रशासन की कड़ी चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मना

ईदगाहों में मांगी गई देश में अमन चैन की दुआ

           गिरजा शंकर गुप्ता/ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। रोजेदारों द्वारा पूरे माह रोजा रखने के बाद रविवार को देर रात चांद दिखने के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा मंगलवार की सुबह खुशहाली और भाई चारे का त्यौहार इदुल फितर का पर्व प्रशासन की कड़ी चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
जनपद मुख्यालय की अकबरपुर मीरानपुर स्थित ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम धर्मगुरुओ के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज अदा की गई। सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह समेत सभी प्रमुख मस्जिदों पर सशस्त्र पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। 
  आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय का विशाल समूह अपने रब का शुक्र अदा करने ईदगाह पहुंचा। इस काफिले में बूढ़े जवान बच्चे नए-नए लिबास में नमाज अदा करने के लिए आगे बढ़ रहे थे। सुबह से ही समूह में मस्जिद में पहुंचकर अपने रब की बारगाह में सजदे में बदल गया। मस्जिद के इमाम साहब ने तकरीर के बाद नमाज अदा करवाई और मुल्क में अमन शांति और तरक्की की दुआ मांगी। ईदगाह के आसपास स्थानीय दुकानदारों की दुकानों में मेला लगा रहा।इस दौरान आसपास लगी दुकानों से बच्चों ने जमकर खिलौनों,गुब्बारों की खरीददारी की। ईदगाह में नमाज अदा होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले से लगाकर ईद की मुबारक बाद दी और घर पर जाकर सिवईयां खिलाई।जिलाधिकारी व एसपी ने जनपद में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। पहितीपुर बाजार की ईदगाह में नमाजियों द्वारा शांति अमन चैन की दुआ मांगी गई।  जलालपुर तहसील में एसडीएम मोहनलाल गुप्त एवम सीओ देवेंद्र कुमार के द्वारा भ्रमण शील रहकर लगातार व्यवस्था का जायजा लिया गया। ईदगाह पर तहसीलदार आलोक रंजन एवं नायब तहसीलदार राज कपूर व्यवस्था की दृष्टि से देखरेख करते हुए मौजूद रहे। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में प्रशासन व्यवस्था की देखरेख में केके सिंह,भरत शर्मा,सोहन समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने