+अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+
अयोध्या ....
कोचिंग सेंटरों की मनमानी, जिला प्रशासन बेबस ,
शहर में कोचिग संस्थानों की मनमानी के आगे पूरा सिस्टम ढीला दिख रहा है। कोचिंग सेंटरों ने जिला प्रशासन को मुंह दिखाते हुए कोचिग संचालकों ने सड़क की पटरी पर ही मोटरसाइकिल स्कूटी व साइकिलों को खड़ा कर कब्जा जमा रखा है और पटरी को स्टैंड बना दिया है। इन कोचिंग सेंटरों पर सुबह से लेकर शाम तक इनके द्वारा लगाये गये जाम व मनमानी का खामियाजा शहर के आम लोग भुगतने को मजबूर हैं। बिना पंजीकरण के ही कई कोचिग संचालित हो रही है। मानक के अनुरूप न तो इनके पास अग्निशमन के यंत्र हैं और न पार्किंग की सुविधा है।
कोचिग संचालकों की मनमानी इतनी बढ़ गई कि जिला प्रशासन भी बेबस है। पटरी पर इस तरह का कब्जा पहले कभी नहीं दिखा। नाका में दिशा कोचिंग, उज्जवल और गुरु मंत्रा कोचिग व नालेज कोचिंग के सामने भी इस तरह की तस्वीर दिखने को मिली यहां भी पटरी पर अनाधिकृत कब्जा मिला ।
-----------------------------
पंजीकरण एक का चल रहीं दो ब्रांच
जिले में कुल सवा दो सौ कोचिग जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पंजीकृत हैं, जबकि तकरीबन एक हजार कोचिग संचालित हो रही है। अधिकांश का पंजीकरण नहीं है, जिस कोचिग ने 50 संख्या के आधार पर पंजीकरण कराया, वहां पांच सौ से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। कुछ कोचिग संस्थान ऐसे भी हैं जो एक संस्थान का पंजीकरण करा कई शाखायें संचालित कर रह हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know