माननीय राज्यपाल सहकुलाधिपति की आईईटी के नवनिर्मित उत्तरी गेट का करेंगी अनावरण, बच्चों और महिलाओं का होगा सम्मान
लखनऊः 05 मई, 2022
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आठ मई को आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 8 मई सन 2000 को उत्तर प्रदेश विधान सभा ने उप्र प्राविधिक विश्वविद्यालय एक्ट पास किया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल सहकुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल होंगी। माननीय राज्यपाल सबसे पहले आईईटी के बने नवनिर्मित उत्तरी गेट का अनावरण करेंगी। परिसर में पौधरोपण भी किया जाएगा। इसके बाद एकेटीयू के रामप्रसाद बिस्मिल सभागार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जहां माननीय राज्यपाल झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को पढ़ाने वाली परमार्थ संस्था के पांच बच्चों और पांच कार्यकर्ता छात्राओं का अभिनंदन करेंगी।इसी दिन मातृ दिवस है इसलिए अनाथ बालिकाओं और महिला निर्माण मजदूरों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी कार्यक्रम होंगे। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधानों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही 11 गावों को गोद लिया जाएगा। कार्यक्रम में प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशीष पटेल और प्रमुख सचिव शिक्षा की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी। कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know