औरैया // उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बसों में अब बुजुर्ग महिलाओं को फ्री में यात्रा कराएगा इसके लिए मुख्यालय से शासन को रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है जल्द ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा प्रदेश सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 के अनुसार बुजुर्ग महिलाओं (60 वर्ष से अधिक) की यात्रा पर होने वाले खर्च, महिलाओं की संख्या आदि का ब्योरा प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय से मांगा गया है रिपोर्ट के अनुसार, रोडवेज की बसों से प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत संख्या तकरीबन छह हजार है इसमें आठ सौ से एक हजार बुजुर्ग शामिल हैं इनसे प्रतिदिन प्राप्त होनेे वाली औसतन धनराशि दो हजार से ढाई हजार है ऐसा होने से औरैया से दूसरे शहरों को जाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी कई बार बुजुर्ग महिलाओं के पास किराया देने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं, ऐसे में महिलाओं के लिए यह एक राहत भरी खबर है ARM आरएस चौधरी ने बताया कि अभी शासन से ऐसा कोई पत्र डिपो कार्यालय में नहीं आया है, पत्र आते ही अमल शुरू कर दिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने