स्तनपान कार्यशाला का हुआ आयोजन

        गिरजा शंकर गुप्ता/ब्यूरों

अंबेडकर नगर 14 मई 2022 ।जिला कार्यक्रम अधिकारी अंबेडकरनगर श्री दिनेश कुमार जी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशानुसार पानी नहीं केवल 6 माह तक स्तनपान विषय पर बाल विकास परियोजना अधिकारी भियांव श्री राजेश यादव के सौजन्य से एक कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक भियांव के दवाकरा हाल में आयोजित किया गया। जिसमें कम से कम 155 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी कटेहरी बलराम सिंह ने भी प्रतिभाग किया और विषय पर चर्चा करते हुए उपस्थित जन समुदाय के समक्ष यह मूल मंत्र रखा कि यदि अपने बच्चे को स्वस्थ रखना है मां को स्वस्थ रखना है तो 6 माह तक केवल स्तनपान कराना है। ऊपर से कोई पानी कोई घुट्टी कोई शहद नहीं देना है सीडीपीओ राजेश यादव ने विस्तार से चर्चा करते हुए जहां यह बताया कि माता के दूध में 80% पानी के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व विद्यमान होते हैं इसलिए हमको हर हाल में 6 माह तक स्तनपान करवाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए तो निश्चित तौर पर बच्चा डायरिया, पेचिश, कालरा हैजा का शिकार हो जाएगा ।जिससे बच्चे के जीवन को संकट हो सकता है। वही सीडीपीओ राजेश यादव ने कार्य कृतियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में सेंटरों पर साफ सफाई तथा रखरखाव उन्नत तरीके का होना चाहिए। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश कुमार मिश्र ने 6 माह तक स्तनपान के लाभ बताते हुए यह कहा कि यदि कोई माता नियमित अंतराल पर बच्चे को दूध पिलाती रहती है तो उसको हार्ट अटैक का खतरा नहीं होता। ब्रेस्ट कैंसर से वह बची रहती है वजन घटाने में भी सहायक सहायक है तथा बच्चा हर प्रकार के इंफेक्शन से बचा रहता है तथा मां का दूध पूर्ण एवं सर्वोत्तम आहार है। जितना जल्दी हो सके जन्म के तुरंत बाद मां का दूध बच्चे को पिला देना चाहिए जो प्रथम टीकाकरण का कार्य करता है सीडीपीओ बलराम सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि यह अभियान 10 मई से लेकर 30 जून तक चलेगा पूरे प्रदेश में एक साथ और आप आप लोगों का दायित्व है कि जन जन तक उत्तर प्रदेश सरकार के इस संदेश को प्रसारित करें ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने