मछलीशहर/जौनपुर। प्रतिबंधित सामानों व अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों को किया जागरूक,दी हिदायत
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर में सड़क व गलियों में नाली पर अतिक्रमण करने वालों पर नगर पंचायत का चाबुक चलने वाला है। ईओ ने अवैध कब्जा करने वालों को कार्रवाई व जुर्माना की चेतावनी दी है। देर शाम तक अतिक्रमण हटाने, पॉलिथीन मुक्त नगर व स्वच्छता को लेकर ईओ के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में ईओ बृजकिशोर सिंह गौर के नेतृत्व में रैली निकाली गई। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि दो दिनों में नगर पंचायत की जमीन, सड़क, गली, नाली पर से अवैध कब्जा, छप्पर आदि हटा लें और पूरे नगर को पॉलिथीन मुक्त करना है। कोई दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग न करें अन्यथा कार्रवाई होगी और जुर्माना भी लगेगा। मकान का मलबा सड़क पर न डालें। 75 माइक्रॉन से नीचे सभी प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक (पॉलीथीन) तथा थर्माकोल से बने बर्तन चम्मच, कटोरी, गिलास, प्लेट आदि का प्रयोग न किया जाय। इस दौरान ईओ ने बाजार में आए हुए लोगों से घरों से सामान लेने के लिए थैला लेकर निकलने की अपील किया। उन्होंने कहा कि दुकानदार पालीथीन में सामान देते पाये गये तो कार्रवाई व जुर्माना होगा। इस दौरान नगर पंचायत के मनोज कुमार चौरसिया, प्रवेश सिंह, राजेश उमरवैश्य, नसीम खान आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know