संवाददाता अम्बेडकर न्यूज

अम्बेडकर नगर जिले मे सिलाई-कढ़ाई और अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कौशल विकास की बेहतरीन विधाओं में एक है,जोकि हस्तकौशल के साथ ही साथ धनार्जन में भी अत्यधिक सहायक है। जानेमाने कला प्रशिक्षक अमरनाथ पांडेय ने व्यक्त किये। श्री पांडेय समर कैंप के चतुर्थ दिवस पर स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में आयोजित उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। प्रधानाचार्य कप्तान सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूचना के मुताबिक समर कैम्प के चतुर्थ दिवस बाह्य प्रशिक्षक विजय कुमार, नीलमसिंह,सुप्रिया पाठक तथा खुश्बू पांडेय ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को ब्लाउज,पेटीकोट,शर्ट, पायजामा,पैंट और टोपी बनाने की बारीकियों को प्रयोग प्रदर्शन करते हुए बताया जबकि प्रशिक्षक जावेद अहमद द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के निर्माण की कला का ज्ञान दिया गया। उपस्थित विद्यार्थियों में सीखने के लिए विशेष उत्साह देखने योग्य था।आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल संयोजक उदयराज मिश्र रहे जबकि संयोजक स्वयं प्रधानाचार्य कप्तान सिंह रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षक विनोद कुमार सिंह,रणजीत सिंहदाढ़ी,हरिप्रसाद यादव,जयराम मौर्य, श्यामकेतु सिंह,सुनील कुमार,दिनेश लाल यादव,नीतू सिंह,मंजू सिंह,खुशबू मौर्य,शक्ति सिंह,जियालाल तथा संतोष कुमार सिंह की विशिष्ट सहभागिता रही।कल विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिए जाने की योजना प्रस्तावित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने