*अयोध्या।*
*मनसे प्रमुख राजठाकरे के समर्थन में उतरे अयोध्या के संतों का दूसरा गुट।*
बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास ने राजठाकरे को अयोध्या आने की अनुमति।श्री राम सबसे है सबको पूजा करने का है अधिकार। महंत अवधेश दास, अयोध्या में सनातन धर्म में पर गोली चलाने वाले का भी हुआ था स्वागत। अवधेश दास, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पूर्व में अयोध्या दौरे को लेकर भी लगाया आरोप। कहा कोरोना काल में यूपी और बिहार के लोगों को दिल्ली से बाहर निकाल कर रोटी पानी के लिए भूखों मर डाला फिर भी नहीं हुआ विरोध, अयोध्या में राज ठाकरे का होना चाहिए स्वागत। अवधेश दास , महंत अवधेश दास ने संतो के विरोध पर बताया संतों की है कई श्रेणी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know