जौनपुर:- संगत पंगत के समारोह में दिखी कायस्थों की एकता
जौनपुर। देश भर के कायस्थ संगठनों के संरक्षक पूर्व सांसद आर के सिन्हा के संगत पंगत के सम्मान समारोह में भाग लेने यहां आने पर अखिल भारती कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव कर्मचारी नेता के नेतृत्व श्री सिन्हा को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र व माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया। भगवान चित्रगुप्त के मंदिर का सौंदर्यकरण कराने के लिए पत्र सौंपा व गोमती के तट पर एक भगवान चित्रगुप्त का नया मंदिर बनवाने का आग्रह किया। श्रीे सिन्हा ने कहा की देश भर की जितनी कायस्थ संगठन हैं सब कायस्थों के हित के लिए निष्ठापूर्वक कार्य कर रही हैं जो सराहनीय कार्य है आज जौनपुर ने जो सम्मान दिया उसका आभारी हूं। कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा की संगत पंगत के कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के अध्यक्ष पदाधिकारीओ ने एक साथ पहुंच कर एकता का संदेश दिया है जो सराहनीय है। अब जौनपुर के सभी संगठन एक साथ मिलकर कार्य करते रहेंगे। संगत पंगत टीम ने कार्यक्रम करा कर इतिहास लिख दिया। राकेश श्रीवास्तव ने इस बार चित्रगुप्त पूजन सभी से एक साथ करने की अपील किया। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया,संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, कायस्थ महासभा के जिला महासचिव संजय अस्थाना संरक्षक श्याम रतन श्रीवास्तव राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव शशि श्रीवास्तव राजेश बाटा आशीष श्रीवास्तव संगठन मंत्री शशि श्रीवास्तव कार्यक्रम प्रभारी राकेश श्रीवास्तव विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार अंकित श्रीवास्तव पत्रकार शरद श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know