अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर फायरकर्मी की जनता से अपील
जौनपुर। मछलीशहर : अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर मछली शहर तहसील क्षेत्र के फायर कर्मी वकील रॉय ने शहीद हुए 66 फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए। जनता से अगलगी की घटना पर नियंत्रण लाने की अपील किया है। आपको बता दें 4 मई यानी आज को संपूर्ण देश में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जा रहा है, यह दिन उन 66 फायर कर्मियों को समर्पित है। जिन्होंने कर्तव्य पालन में तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उभरते आशियाना को बचाने में अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस पर आज सभी फायर कर्मियों द्वारा उन शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया।
वकील रॉय अपने यूनिट के साथ मछलीशहर तहसील में अपनी सेवा देने के लिए यूनिट के साथ 24 घंटे तैयार है। उन्होंने बताया कि बंदरगाह में हमारे 66 फायर कर्मी अगलगी की घटना पर क़ाबू पाते हुए शहीद हो गए। इसके अलावा उन्होंने कर्तव्य पालन में तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़ते आशियाने को बचाने में अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके लिए 4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अभियान चलाया जाता है और जनता से डोनेशन भी स्वच्छ से लिया जाता है। वो धनराशि उन सहीद परिवार के सदस्यों तक विभाग के माध्यम से पहुंचाया जाता है। इस दौरान पूरी यूनिट जिनमे प्रमुख रूप से अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर फायरकर्मी की जनता से अपील। अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस पर मछली शहर तहसील क्षेत्र के फायर कर्मी वकील रॉय ने शहीद हुए 66 फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए। जनता से अगलगी की घटना पर नियंत्रण लाने की अपील किया है। आपको बता दें 4 मई यानी आज को संपूर्ण देश में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जा रहा है, यह दिन उन 66 फायर कर्मियों को समर्पित है। जिन्होंने कर्तव्य पालन में तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उभरते आशियाना को बचाने में अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस पर आज सभी फायर कर्मियों द्वारा उन शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान पूरी यूनिट जिनमे मछलीशहर फायर यूनिट प्रभारी वकील रॉय, अवनीश यादव फायर मैन, रामेश्वर राम फायरमैन उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know