जौनपुर:- न्याय के लिए दर -दर भटक रही महिला अध्यापक अध्यापकों को बचा रहे विभाग के अफसर
जौनपुर। प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भले गंभीर हो लेकिन अधिकारी अपने करतूत से सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित एक महिला अध्यापक सम्बन्धित अधिकारियों की कारगुजारी से न्याय पाने के लिए दर बदर भटक रही है। लेकिन उसे अभी तक विभाग की तरफ से न्याय नहीं मिल सका है। महिला अपने परिजनों को लेकर दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गई है। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र व विकास खण्ड जलालपुर के करदहां प्राथमिक विद्यालय पर बीते 16 मार्च 2022 को विद्यालय के दो शिक्षक और दो अन्य कर्मचारियों ने मिलकर एक महिला शिक्षक को धोखे से कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। ताकि बेहोश होने के बाद उसके साथ हवश मिटा सके। लेकिन महिला नशा बढ़ते ही तुरंत वहाँ से भागी और सौ मीटर जाते जाते बेहोश हो गई। संयोग था कि वह किसी शिक्षा मित्र के पास पहुंच गई थी। महिला शिक्षा मित्र ने उसके परिवार को बुला लिया परिजन पहले महिला का उपचार कराके उसकी जान बचाई। खराब हालत में उसे ट्रामा सेंटर ले जाना पड़ा। ट्रामा सेन्टर के चिकित्सक ने अपनी रिपोर्ट में हैवी प्वाइजनिंग बताया। आरोप है कि घटना के बाद पीड़िता लगातार शिक्षा विभाग के ब्लॉक सहित जिला स्तरीय अधिकारियों से अपने साथ घटना का जिक्र करते हुए न्याय पाने के लिए गुहार लगा रही है लेकिन लुटेरे अधिकारियों के चलते वह आज तक न्याय पाने से वंचित है। आरोपी खुलेआम घूमते हुए पीड़िता का मजाक उड़ा रहे हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि खण्ड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी दोनों आरोपी शिक्षकों से मोटी धनराशि प्राप्त कर दोनों पुरुष आरोपी शिक्षकों को बचाने का हर जतन कर रहे हैं। ज्ञात हो कि दोनों आपस में मिल कर सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आरोपी अध्यापको को बचाने को यदि बचाने का काम किया तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं किया। बल्कि उसे बचाने का प्रयाय कर रहे हैं। घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी आज तक पीड़िता को न तो न्याय मिला और न ही आरोपी शिक्षक सजा पा सके है। ज्ञात हो कि थाने पर जाने के बाद तुरंत मुकदमा भी दर्ज नही हुआ मुकदमा आई जी वाराणसी के आदेश पर दर्ज हुआ है। इस मामले में अपराध संख्या 127/22 धारा 328, 506, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा थाना जलालपुर में दर्ज हो गया है। पुलिस विवेचना भी कर रही है फिर भी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई से परहेज़ किए हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know