जौनपुर:- कर्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति हैं डाक्टर पालीवाल-
जौनपुर। सुइथाकला:- अपने कर्तव्यों के प्रति सचेष्ट रहने वाले क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा आलोक सिंह पालीवाल कर्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति बनते जा रहे हैं। समय समय पर उनके द्वारा नए नए कारनामों के चलते लोगों द्वारा कभी उन्हें बेजुबानों का साथी तो कभी मशीहा तक की संज्ञा दी गई। बताया जाता है कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में मानो तो उन्हें ख्याति प्राप्त है। सर्जरी के क्षेत्र में जो काम हमें भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली व अन्य बड़े संस्थानों में देखनें को मिलती है वह कार्य डा पालीवाल द्वारा ग्रामीणांचल में आए दिन सीमित संसाधनों व स्टाफ की कमी के बावजूद करते हुए देखा गया है। काम के प्रति इनके सच्चे लगन का तरोताजा मामला गत रात क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित  सारीजहाॕगीर पट्टी गाॕव में देखने को मिला। वाकया एक लावारिस गौवंश का रहा, किसी वाहन  की चपेट में आ जाने से  उसका आगे का पैर टूट गया। फिलहाल इसकी जानकारी किसी तरह डॉ पालीवाल को हुई, तो वो तत्काल मौके पर पहुंच कर गौवंश के टूटे पैर पर पलास्टर चढ़ाकर आवश्यक उपचार किया। उक्त गौवंश उपचार के बाद चारों पैर पर आसानी से चलने लगा, लोग उनकी कर्तव्य निष्ठा को देख उनको कर्तव्यपरायणता की प्रतिमूर्ति कहते नजर आए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने