औरैया // थाना बेला क्षेत्र के पिपरौली शिव में नवविवाहिता ने फांसी लगा दी अपनी जान पिपरौली शिव निवासी गोविंद सिंह के पुत्र राहुल की 11 मई को ग्राम इंधुआ थाना इकदिल जिला इटावा निवासी अनुष्का (23) के साथ शादी हुई थी बुधवार की सुबह ससुर गोविंद सिंह ईट भट्टे पर काम करने के लिए चला गया वहीं पति राहुल सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए गया था इसके बाद जब पति वापस घर लौटकर आया तो कमरे में अनुष्का का शव दुपट्टे के सहारे लटकता देख हक्का बक्का हो गया ससुर गोविंद ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मृतका के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है बड़ी बहन इसी गाँव में रहती है सूचना पर पहुंची बेला थाने की पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर मृतका के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक कोई भी आरोप नहीं लगाया गया थाना प्रभारी जीवाराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना के कारणों की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
औरैया :- पिपरौली शिव निवासी राहुल की पत्नी अनुष्का ने किसी बात को लेकर दुपट्टे से फाँसी लगा दी जान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know