औरैया // शासन के आदेश पर ARTO के नेतृत्व में स्कूल बसों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग में दो स्कूली बसों की सीटें फटी व कीलें बाहर निकली मिलीं इसके बाद दोनों को सीज किया गया। इसके अलावा चार और बसों सीज कर तीन के चालान किए गए शासन के निर्देशों पर स्कूली बसों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन सख्ती बरत रहा है जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव के निर्देश पर एआरटीओ अशोक कुमार ने औरैया शहर स्थित स्कूल के वाहनों का परीक्षण किया। इस दौरान दो स्कूली वाहनों में सीटें फटी होने और कीलें बाहर निकली होने के साथ ही अन्य कमियां मिलीं, जिस पर उसे सीज किया गया इसके अलावा अन्य कमियों पर चार बसें सीज कर तीन के चालान किए गए। ARTO ने बताया कि स्कूली बसों में 24 और स्कूली वैन में 14 मानकों का पालन होना अनिवार्य है जिनके पालन कराने के लिए सभी विद्यालयों को पत्र भेजे गए थे विभिन्न विद्यालयों की बसों में सुरक्षा मानकों का गंभीरतापूर्वक पालन न होने पर विद्यालय प्रबंधन को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मानक पूर्ण न होने की दशा में वाहन का संचालन नहीं होना चाहिए मानकों की अनदेखी कर संचालित वाहनों से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित हुई, तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय प्रबंधन का निर्धारित करते हुए विद्यालय के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी ARTO अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में तीन सप्ताह से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अभी तक 25 स्कूली बसों को सीज कर 80 बसों का चालान किया गया उन्होंने बताया कि 230 स्कूली बसों में 70 अनफिट मिली थीं इनमें से 10 को फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया गया है दूसरी ओर, रविवार को इंटरसेप्टर से ट्रेस कर ओवरस्पीड पर 103 वाहनों के चालान किए गए।
औरैया :- कागजी कोरम पूरा न होने पर छह स्कूली बस सीज, तीन का किया गया चालान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know