मुख्यमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री के जनपद कुशीनगर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत व्यवस्थाओं की मौके पर समीक्षा की

सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाए: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने महापरिनिर्वाण मन्दिर में भगवान बुद्ध
की प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की

लखनऊ: 14 मई, 2022

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत, आज जनपद कुशीनगर पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं की मौके पर समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने महापरिनिर्वाण मन्दिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत महापरिनिर्वाण मन्दिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने