अंबेडकर नगर ।
जलालपुर तहसील अंतर्गत
बीते दिनों सामाजिक संस्था के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक जोड़े द्वारा तथ्य छुपा कर शादी करने और धोखाधड़ी से सामान लेने के मामले में संस्था द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी,प्रकरण में संस्था अध्यक्ष द्वारा गणमान्य व्यक्तियों तथा ग्रामवासियो की मौजूदगी में नवविवाहित जोड़े को सामान दान करते हुए प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया गया है।
सहयोग फाउंडेशन द्वारा बीती 9 मई को आयोजित किए गए सर्वधर्म सामूहिक विवाह के दौरान कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव निवासी एक जोड़े द्वारा तथ्य छिपाकर दोबारा सात फेरे लेने की सूचना पर जलालपुर कोतवाली में तहरीर दी थी।
उक्त प्रकरण में जैनापुर तथा भरचकिया के ग्राम प्रधान तथा ग्राम वासियों द्वारा संस्था को यह जानकारी दी गई कि उक्त लड़के तथा लड़की का पूर्व से ही प्रेम संबंध था,दोनों साथ रहते थे, लेकिन शादी नहीं हुई थी। फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए सर्वधर्म सामूहिक विवाह में ही उन दोनों ने सात फेरे लिए थे। तथ्यों की जानकारी पर संस्था अध्यक्ष आशुतोष सिंह तथा संस्था के सदस्यों द्वारा प्रकरण का पटाक्षेप करते हुए शादी के सामान को वापस न लेने का फैसला किया गया। इस संबंध में सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि दोनों ग्राम प्रधानों और ग्राम वासियों तथा गणमान्य जनों द्वारा जानकारी देने तथा दंपत्ति एवम परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदत्त सामान वापस लेने के साथ ही प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया गया है।उन्होंने नवदम्पत्ति को सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए विदा किया।
सामाजिक संस्था ने तथ्य छुपा कर शादी करने के मामले में दी थी थाने में तहरीर, प्रकरण का हुआ पटाक्षेप
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know