केराकत (जौनपुर): गर्मी में आम जनमानस के साथ ही पशुओं को भी परेशानी हो रही है। आमजन तो किसी तरह से अपने को समायोजित कर लेता है, लेकिन पशुओं को जरा सी असावधानी पर हानि उठानी पड़ सकती है। ऐसे में पशु पालकों को चाहिए कि पशुओं के रख-रखाव में विशेष सावधानी बरतें। पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर अजय कुमार यादव कहा कि गर्मी में पशुओं के पालन पर विशेष ध्यान देते हुए उनको छायादार एवं हवादार स्थानों पर बांधें। आस-पास पेड़ होने पर पशु-आवास का तापमान कम रहता हैं। पशु आवास में खिड़की और दरवाजों पर टाट/जूट के बोरे बांधें और उनको समय-समय पर गीला करते रहें, ताकि लू चलने पर वह ठंडी हवा बन अंदर जाए। पशुओं को पीने के लिए पर्याप्त साफ पानी दें और प्रतिदिन तीन-चार बार पानी पिलाएं। पशुओं को प्रतिदिन एक या दो बार जरूर नहलाएं। अगर उपलब्ध हो सके तो हरा-चारा नियमित रूप से दें, क्योंकि यह पौष्टिक भी होता हैं और शरीर में जल की पूर्ति भी करता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know