धोखाधड़ी के एक मामले में हाईकोर्ट से मांगी गई रिपोर्ट देने में लापरवाही पर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कैंट थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को शुक्रवार को निलंबित कर जांच बैठा दी। मामले में उन्हें गुरुवार को ही लाइनहाजिर भी कर दिया गया था। कैंट इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण हाईकोर्ट ने पुलिस आयुक्त को भी सोमवार को तलब किया है।कैंट थाने में ऑसम नामक कंपनी बनाकर 100 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके जमानत के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट 26 अप्रैल को कैंट पुलिस से आरोपितों व केस के संबंध में रिपोर्ट मांगी। हाईकोर्ट के आदेश की कैंट थाना प्रभारी ने अवहेलना की। बीते 25 मई को चेतावनी के बाद भी उन्होंने रिपोर्ट नहीं भेजी। इस पर हाईकोर्ट ने कमिश्नरेट के उच्च अधिकारी को तलब कर लिया। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी को निलंबित करने के साथ ही जांच बैठा दी है। पूरा प्रकरण एक अन्य पुलिस अधिकारी को सौंप दिया है। कैंट थाना प्रभारी प्रभुकांत को बनाया गया है।
हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना में कैंट थाना प्रभारी निलंबित
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know