सिकरारा (जौनपुर): प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में बन रहे निर्माणाधीन डिस्कवरी लैब का मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल ने मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह लैब बच्चों में वैज्ञानिक ²ष्टिकोण विकसित करेगा। परिषदीय विद्यालय में स्थापित होने वाला यह पहला लैब है।
उन्होंने कहा कि लैब में स्थापित होने वाले स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर टेलिस्कोप, थ्रीडी अटिस्ट सहित विज्ञान के 150 से अधिक उपकरण एवं माडल के साथ-साथ अन्य आधुनिक तकनीकों के माध्यम से बच्चे खगोलीय घटनाओं एवं दैनिक जीवन में घटित होने वाले भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान आदि से संबंधित परिघटनाओं को समझेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि लैब स्थापना होने के बाद छात्रों के अधिगम में गुणात्मक सुधार एवं उनके नामांकन तथा ठहराव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने दो दिनों में लैब पूरी तरह से सुसज्जित होकर तैयार हो जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, प्रधान पति जयशंकर यादव, सचिव अरुण यादव, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, शिक्षक शिवम सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know