अयोध्या 
 रोडवेज बस स्टेशन से सवारियों को बोलेरो में बिठाकर उनके बैग से सामान चोरी करने वाले गिरोह का गैंग लीडर पुलिस के हत्थे चढ़ा l बता दें बस्ती के लिए एक महिला को बोलेरो में बिठाया गया था बाद में उसके बैग से रुपए निकालने के बाद कहा गया कि वह बोलेरो बस्ती नहीं जाएगी शक होने पर महिला ने अपना बैग देखा तो उसमें से रुपए गायब थे l महिला ने पुलिस को सूचना दी फिलहाल नगर कोतवाली की पुलिस ने रोडवेज से सवारी बिठाकर के उनके बैग से रुपए चोरी करने वाले गैंग लीडर को बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है l

अयोध्या
 जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने चौक व चौक से फतेहगंज मार्ग, फतेहगंज से ऋषि टोला, ऋषि टोला से रिकाबगंज व रिकाबगंज से चौक तथा मछरहट्टा का पैदल भ्रमण किया तथा शहर में आवागमन को सुचारू बनाने, जाम की समस्या व वाहनों के पार्किंग के स्थायी समाधान के दृष्टिगत मार्गो के किनारे से अतिक्रमण को हटाने व मछरहट्टा को बेहतर पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने वहां पर स्थापित दुकानों को व्यवस्थित रूप देने के संबंध में संबंधित अधिकारियों व दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अयोध्या।
शासन के निर्देश के बाद आला अधिकारी निकले शहर के भ्रमण पर।हटाये जाएंगे अवैध टैक्सी स्टैंड।जीआईसी और जेल के बीच के मैदान पर बनेगा टैक्सी स्टैंड। हटाया गया अतिक्रमण। 600-700 वाहन खड़े होने की व्यवस्था।शहर में नजूल की जमीन पर बनाए जाएंगे टैक्सी स्टैंड। हटाए जाएंगे अतिक्रमण। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश।डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने टीम के साथ चौक फतेहगंज ऋषि टोला अन्य कई मोहल्लों में किया भ्रमण।

अयोध्या।
कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने राम नगर कुष्ठ रोग आश्रम में कुष्ठ रोगियों में वितरित किए फल और मिठाई।समाजसेवी मलखान यादव के जन्मदिन के मौके पर वितरित किया गया फल और मिठाई।इस मौके पर बाबूराम यादव,आकाश गौतम,श्याम यादव,शैलेश,राहुल रोहित, त्रिभुवन मौर्या, बच्चन यादव व अभिषेक यादव मौजूद रहे।इसके साथ ही हनुमानगढ़ी के महान संतराम दास के स्वस्थ होने की कामना भी की गई।

अयोध्या।
सफेद बालू के काले कारोबार पर चला प्रशासन का चाबुक।राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे डंप बालू को किया गया सीज।खनन अशिकारी,उपजिलाधिकारी के संयुक्त टीम के नेतृत्व में किया गया छापेमारी।अयोध्या कोतवाली के बनवारीपुर में हुई है छापेमारी।भारी मात्रा में बालू किया गया है डंप।बालू को एक जगह एकत्रित करवा कर किया जा रहा है सीज की कार्यवाही।राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले लोगों को मिलेगी राहत।खनन माफियाओ में मची खलबली।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने