सर्वाधिक भूसादान कराने व गेहूॅ खरीद करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया जायेगा सम्मानित: डीएम
संवाददाता राम कुमार यादव
बहराइच 05 मई। गेहॅू खरीद तथा जनपद में संचालित गोआश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंशो के लिए अधिक से अधिक भूसादान कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार मंे सहकारी समितियों के सचिवों, गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारियों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सहकारी समितियों के सचिवों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के ग्रामों में मुनादी कराकर अधिक से अधिक भूसादान करने के लिए किसानों को प्रेरित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अधिक से अधिक भूसादान कराने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देश दिये गये कि वे भी अपने स्तर से अधिक से अधिक किसानों को प्रेरित कर भूसादान कराये। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि एजेन्सीवार नियमित गेहूॅ खरीद की समीक्षा की जाय। कम खरीद करने वाले एजेन्सियों के जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाय। इसके अलावा सर्वाधिक गेहॅू खरीद करने वाले एजेन्सियों, केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, डिप्टी आरएमओ संजीव सिंह सहित क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक, केन्द्र प्रभारी, सहकारी समितियों के सचिव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know