उतरौला(बलरामपुर) बुधवार रात्रि में मौसम राहत के साथ आफत लेकर आया,तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हुई,कई जगह टीन टप्पर उखड़ गए वहीं ईंट भठ्ठा उद्योग को भारी नुकसान हुआ है।
तेज हवा के झोंकों के चलते पशु पक्षियों को भी मार झेलनी पड़ी,हालाकि फसलों में अभी किसी तरह का नुकसान दर्ज नहीं किया गया है। आंधी पानी के चलते बिजली गुल हो गई है कारण जर्जर तारों से हो रही बिजली आपूर्ति बताई जा रही है।तपती गर्मी के बीच बुधवार रात्रि में बरसात ने लोगों को राहत दी है।
ईंट उद्योग पर बरसात का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है ईंट उद्यमी राम चन्दर वर्मा बताते हैं कि जब भी बेमौसम बारिश होती है तो सबसे ज्यादा नुकसान ईंट व्यवसायी का होता है शासन प्रशासन द्वारा नुकसान की कभी क्षतिपूर्ति नहीं दी गई।अगर टैक्स से छूट मिल जाए तो ईंट व्यवसायियों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know