श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय, सिठौली कलॉ, ब्लाक मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ का निरीक्षण किया

विद्यालय को निर्धारित समयवधि अगस्त, 2022 तक पूर्ण किये जाने के सख्त निर्देश कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को दिये

विद्यालय में उŸार प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं एवं प्रदेश के अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा दी जायेगी

विद्यालय परिसर में विद्यालय भवन, छात्रावास भवन, कैण्टीन, प्रधानाचार्य आवास, शिक्षक आवास, स्टाफ आवास, खेलकूद मैदान सहित अन्य अवस्थापना सुविधाओं का प्रावधान
लखनऊ: 19 मई, 2022

प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मन्त्री, श्री अनिल राजभर द्वारा आज लखनऊ जनपद के ग्राम सिठौली कला, मोहनलालगंज ब्लाक में 13.56 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मन्त्री जी द्वारा विद्यालय को निर्धारित समयवधि अगस्त, 2022 तक पूर्ण किये जाने के सख्त निर्देश कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को दिये गये, जिससे की मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में अप्रैल, 2023 से इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ किया जा सके।
श्री अनिल राजभर द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसी योजना बना कर कार्य सम्पादित किया जाए कि आने वाली बारिश की वजह से निर्माण कार्य बाधित न हो। उन्होंने कहा कि कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु पर्याप्त धनराशि कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है।
निरीक्षण के दौरान मन्त्री जी द्वारा कार्यस्थल पर स्थापित गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही कार्यस्थल पर उपलब्ध सैम्पल का गुणवत्ता परीक्षण भी कराया गया एवं तत्क्रम में कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता परीक्षण की पाक्षिक रिपोर्ट लखनऊ कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किये गये।
 विद्यालय में उŸार प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं एवं प्रदेश के अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा, जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदान की जायेगी। इस विद्यालय की कुल क्षमता 1000 छात्र/छात्राओं की है। विद्यालय परिसर में विद्यालय भवन, छात्रावास भवन, कैण्टीन, प्रधानाचार्य आवास, शिक्षक आवास, स्टाफ आवास, खेलकूद मैदान सहित अन्य अवस्थापना सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।
निरीक्षण में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री ए0के0 सिंह, अपर श्रम आयुक्त, लखनऊ क्षेत्र श्री सरजू राम, अभियन्ता विद्युत यान्त्रिक, मुख्यालय कानपुर श्री गौरव कुमार सहित संबंधित ठेकेदार संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सम्पर्क सूत्र- सरिता वर्मा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने