डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक
संवाददाता/ राम कुमार यादव
बहराइच 25 मई। जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों से सम्बन्धित जो भी समस्याएं आये उनका निस्तारण समय से किया जाय।
मेसर्स सूरजमल अनिल कुमार के मण्डी शुल्क छूट से सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में बताया गया कि शासन स्तर से मार्ग दर्शन प्राप्त करने हेतु पत्राचार किया गया है। शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी। औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम अन्तर्गत शुभम केडिया से सम्बन्धित प्रकरण के सम्बप्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही मामले का निस्तारण करा दिया जायेगा। अप्रेन्टिशशिप योजना के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में 21 अप्रैल 2022 को राजकीय आईटीआई बहराइच परिसर में वृहद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग कर एन.ए.पी.एस. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर लगभग 40 छात्रों को लाभान्वित किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में मौजूद उद्यमियों एवं औद्योगिक घरानों तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से कहा गया कि अधिक से अधिक युवक-युवतियों को लाभान्वित करायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उद्यमियों से अपेक्षा की गयी कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा जाय। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद के लीडिंग औद्योगिक घरानों से सम्पर्क करे ट्रेड के सम्बन्ध में सर्वे कर लें ताकि उससे सम्बन्धित स्वयं सहायता समूहों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण प्रदान कर योजना से लाभान्वित कराया जा सके। प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देश दिये गये कि पाककला में रोज़गार की संभावनाओं को देखते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाय। बैठक में बताया गया कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मॉटीकला, मुद्रा, स्टैण्डअप, योजना, सी.सी.एल. पी.एम. स्वनिधि इत्यादि योजनाओं से सम्बन्धित माह जून अन्तिम सप्ताह में प्रस्तावित वृहद ऋण मेले के लिए बैंकों द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं प्राप्त हो रहा है। इस स्थिति पर डीएम द्वारा कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि बैंकों के राज्य समन्वयकों व शासन को यथास्थिति से अवगत करा दिया जाय।
पयागपुर क्षेत्र के उद्यमी द्वारा बताया गया कि एच.टी. लाइन हटाये जाने के लिए उसके द्वारा विभागीय शुल्क जमा करने देने के बावजूद लाईन को शिफ्ट नहीं किया गया है। डीएम द्वारा इस प्रकरण का कड़ा संज्ञान लेते हुए तत्काल मोबाइल के माध्यम से अधि.अभि. विद्युत कैसरगंज को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही लाइन को शिफ्ट करा दें।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला अभीहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्योग व्यापार मण्डल बहराइच के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज मोहन मातनहेलिया, आईआईए के चेयरमैन अशोक मातनहेलिया, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, उद्यमी अमित मित्तल, विजय केडिया, सुनील केडिया, आदर्श अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know