*मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनुराग वर्मा द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया रोग उन्मूलन के तहत कार्यक्रम हुआ संपन्न
सूरज कुमार शुक्ला
बहराइच मोतीपुर मिहिनपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के प्रभारी अनुराग वर्मा तथा ग्राम सभा मोतीपुर के ग्राम प्रधान द्वारा फाइलेरिया रोग की दवा खा कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रेरणा से फाइलेरिया रोग की रोकथाम हेतु 2 वर्ष से ऊपर के सभी को इस दवा का सेवन करना है जिससे फाइलेरिया रोग हाथ पैर से छुटकारा मिल सके ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर प्रभारी अनुराग वर्मा तथा ग्राम प्रधान मोतीपुर अजय वर्मा द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर में पहुंचकर इस कार्यक्रम का आगाज किया तथा स्कूल में मौजूद 120 बच्चों को दवा खिलाई गई तथा प्रभारी ने बताया कि यह अभियान 12 मई से 27 मई तक चलेगा सभी को इस दवा को खाना है। और इस रोग से छुटकारा पाना है ।केवल अत्यधिक बीमार व्यक्ति तथा गर्भवती महिलाओं को इस दवा का सेवन नहीं करना है। इस कार्यक्रम के तहत बीसीपीएम अजय कुमार यादव, एच ई ओ जुगल किशोर चौबे ,बीएमसी अर्पित ,आनंद जयसवाल, आशा संगिनी तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know