जौनपुर:- केराकत पुलिस ने अवैध रूप से संचालित नकली घड़ी डिटर्जेन्ट पाउडर फैक्ट्री के कारोबार का किया फर्दाफास
फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, पाउडर बाने व पैकिंग की मशीन उपकरण ,कच्चा माल व पैकेट / रैपर, तैयार शुदा नकली घड़ी डिटर्जेन्ट पाउडर 10.5 कुंटल बरामद
जौनपुर। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा प्र0नि0 संजय वर्मा के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा थाना केराकत क्षेत्र मे ग्राम अकबरपुर में एक मकान में अवैध रूप से संचालित घड़ी डिटर्जेन्ट पाउडर फैक्ट्री का पर्दाफास करते हुये फैक्ट्री संचालक राजकुमार गौतम पुत्र रामसागर गौतम नि0 नाउपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को डिटर्जेंट पाउडर बनाने के उपकरण एक तराजू उषा कम्पनी , 1 रैपर सील मशीन नवीना कम्पनी , 1 बोरी सिलाई मशीन रेमबो कम्पनी , 41 बोरी घड़ी डिटर्जेन्ट पाउडर जब्त शुदा प्रत्येक बोरी मे 25 पैकेट 41X25 कुल 1025 कि0ग्रा0 , खाली बोरी घड़ी डि0 छपी हुई 15 बोरी , खाली रैपर घड़ी 1 कि0ग्रा0 965 पीस , 3 बोरी सोडा 50 कि0ग्रा0 प्रत्येक बोरी मे कुल 150 कि0ग्रा0 के साथ दिनांक 17.05.2022 को समय 21.40 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 169/22 धारा 63/65 कापीराइट अधि0 1957 व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 का अपराध पंजीकृत कर अभियुक्त का चालन माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know