निपुण भारत मिशन से निखारी जायेगी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में ग्रेड स्तर, 
मिशन के सफल क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण  




बहराइच 24 मई। प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक, मूलभूत, साक्षरता और संख्याज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 3 तक सभी बच्चों में पढ़ने-लिखने और संख्याज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान मिशन(निपुण भारत मिशन) प्रारम्भ किया गया है। जनपद में निपुण भारत मिशन की सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के दृष्टिगत सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि बाल वाटिका से कक्षा-3 तक के बच्चों में सत्र 2026-27 तक न्यूनतम अधिगम स्तर की सम्प्राप्ति के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ-साथ समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों का आहवान किया गया कि निपुण भारत मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से अभी से तैयारी शुरू कर दे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा टास्क फोर्स के सदस्यों को शासनादेश में निपुण भारत मिशन की क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दी गयी व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी महसी रामदास, प्राचार्य डायट उदय राज, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी, टास्क फोर्स के सदस्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने