औरैया // बिना मानक के सड़कों में दौड़ रहे स्कूली वाहनों को विभाग ने आखिरी मौका दिया है 31 मई तक वाहनों की फिटनेस न कराने पर चिह्नित किए जा रहे वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा जनपद में करीब 350 वाहन ऐसे हैं जो स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने का काम करते हैं इनमें 230 बस, 70 मिनी बस और 50 वैन शामिल है। विभाग के आंकड़ों की बात करें तो इनमें से 67 बस, 22 वैन और 33 मिनी बस बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही हैं इन वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए चेकिंग चला कर कार्रवाई की गई साथ ही अधिकारियों ने वाहन संचालकों को कई बार चेताया कि वह समय से वाहनों की फिटनेस व अन्य कागजी कार्रवाई पूरी कर लें, इसके बाद भी स्कूल संचालक ध्यान नहीं दे रहे हैं अब ऐसे लोगों को चिह्नित कर विभाग कड़ी कार्रवाई के साथ वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा ARTO अशोक कुमार बताया कि स्कूली वाहनों के धरपकड़ की शुरूआत होते ही अभी तक कुल 20 वाहन अपना फिटनेस करा चुके हैं उन्होंने कहा कि जनपद में जितने भी वाहन बिना मानक या फिटनेस सड़कों पर दौड़ रहे हैं वह सभी 31 मई तक अपने वाहन का फिट कर लें नहीं तो पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने