गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर पर गायत्री परिवार का ब्लॉक स्तरीय युग सृजेता युवा सम्मेलन हुआ सम्पन्न।..

बलरामपुर।
 अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के संयोजन में श्रावस्ती में 7,8,9 नवम्बर 2022 में होने जा रहे प्रांतीय स्तर के युवा महा आयोजन युग सृजेता समारोह के प्रयाज अभियान के अन्तर्गत गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के पावन प्रांगण में युग सृजेता युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ।
  कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रद्धेय के०वी० लाल श्रीवास्तव बाबू जी व परिवाजक श्री राजकन जी के देव पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा मार्गदर्शक व ट्रस्टी श्री कृष्ण कुमार कश्यप भैय्या ने आगामी 7,8 व 9 नवम्बर को भगवान बुद्ध की तपस्थली श्रावस्ती में होने जा रहे प्रांतीय युग सृजेता समारोह की जानकारी देते हुए उक्त कार्यक्रम में युवाओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब जब भी कोई बड़ा परिवर्तन हुआ है तो उसमें युवा शक्ति का योगदान रहा है, आज का युवा भटका हुआ है,जल्दी सफलता की चाह में वह कई मार्गों पर चलने का प्रयास करता है, जबतक उसे समझ आता है तब तक बहुत देर हो जाती है। ऐसे में युवाओं को सही दिशा धारा देने की आवश्यकता है। हमारा गायत्री परिवार का युवा जागरण अभियान युवाओ को रचनात्मक  व सृजनात्मक कार्यों से जोड़कर उनकी दिशा और दशा को सही कर राष्ट्र के नवनिर्माण में सहायता प्रदान करता है। राकेश साहू व श्रीमती रानी मिश्रा दीदी की संगीत टोली ने "अगर तुम राष्ट्र के काम ना आये, धरा क्या कहेगी, गगन क्या कहेगा, गीत के माध्यम से  युवाओं को राष्टहित के लिए प्रेरित किया। गायत्री परिवार जनपद बलरामपुर के वरिष्ठ परिवाजक आदरणीय श्री शिवकुमार सिंह जी ने युवाओं को प्रत्येक कार्य को सच्चे लगन व सेवाभाव से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि युवाओं को भगवान हनुमान की तरह भक्ति भाव से समर्पित रहकर प्रत्येक कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं ने अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन शान्तिपाठ के साथ हुआ। 
इस दौरान ट्रस्टी श्री सतीश मिश्रा, श्री ओम नारायन तिवारी, श्री रामकुमार तिवारी, श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, सुरेश वर्मा, सन्दीप योगी, जगदीश वर्मा, गणेश, शिवाकांत शुक्ल, श्रीमती कल्पना शुक्ला, चेतना कुंड, गायत्री श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने