जनपद सिद्धार्थनगर के बूढ़ी राप्ती नदी लखनापार-बैदौला तटबंध का किया निरीक्षण
लखनऊ: 01 मई, 2022
प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री श्री आशीष पटेल, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, विधान परिषद सदस्य श्री सुभाष यदुवंश द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के बूढ़ी राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित लखनापार-बैदौला तटबंध के किमी. 7.200 से 8.450 के मध्य ग्राम तनेजवा कटान स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा कराये जा रहे कार्य को सही ढंग से कराये जाने तथा समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड ने अवगत कराया कि जनपद में कराये जा रहे सभी कार्य 15 जून 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कटान स्थलो पर पूरी तैयारी की जा रही है। रैटहोल, रैनकट आदि की मरम्मत का कार्य हो रहा है।
लखनऊ: 01 मई, 2022
प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री श्री आशीष पटेल, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, विधान परिषद सदस्य श्री सुभाष यदुवंश द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के बूढ़ी राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित लखनापार-बैदौला तटबंध के किमी. 7.200 से 8.450 के मध्य ग्राम तनेजवा कटान स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा कराये जा रहे कार्य को सही ढंग से कराये जाने तथा समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड ने अवगत कराया कि जनपद में कराये जा रहे सभी कार्य 15 जून 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कटान स्थलो पर पूरी तैयारी की जा रही है। रैटहोल, रैनकट आदि की मरम्मत का कार्य हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know