वन विभाग कि टीम ने  एक अभियुक्त को दुर्लभ प्रजाति जानवर के साथ संरक्षित वन क्षेत्र बिछिया बीट से गिरफ्तार कर भेजा जेल




  बहराइच मोतीपुर मिहिनपुरवा प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बहराइच श्री आकाशदीप बघावन के द्वारा अवैध शिकार एवं अवैध कटान पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गठित की गई टीम गश्ती दल द्वारा कलेर आलम पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम कतकहीं पुरवा माशा कला थाना सिरसिया जिला श्रावस्ती को संरक्षित वन बिछिया बीट में पाए जाने पर उसके पास से एक अदद प्लास्टिक फंदा, दो अदद प्लास्टिक कैरेट, एक आदत भारतीय सेही जानवर को जीवित अवस्था में पाया गया। अभियुक्त उपरोक्त को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा9,27,29,31,39,48(A)51(1C) मैं कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बहराइच भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली वन विभाग टीम, वन दरोगा पवन कुमार शुक्ला, वनरक्षक शिवकुमार शर्मा, वनरक्षक योगेश प्रताप सिंह, वनरक्षक अब्दुल सलाम।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने