जौनपुर:- थाना जलालपुर पुलिस ने मन्दिर मे चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

कब्जे से चार घण्टा पीली धातु व एक अवैध तमंचा ,एक जिन्दा कारतूस बरामद-
जौनपुर। दिनांक 16.05.22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय साहनी द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत संत प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष थाना जलालपुर के नेतृत्व में थाना जलालपुर पुलिस टीम रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति मे जलालपुर चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास सूचना दिया कि दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति मे नेवादा मोड हाइवे पुल के नीचे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे छिपे हुए हैं। तथा उनके पास अवैध असलहा तथा चोरी का सामान भी है कि इस सूचना पर विश्वास कर हमराहियों को मकसद से अवगत कराते हुए योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर खास को साथ लेकर नेवादा हाइवे पुल के नीचे छिपते छिपाते पहुंचे पुल के नीचे दो व्यक्ति छिपकर बैठे हुए दिखाई दिये जिनके तरफ मुखबिर खास ने इशारा कर हट बढ गया पुलिस बल द्वारा एकबारगी से पुल को दोनो तरफ से घेरकर एक बारगी से पुल के निचे छिपकर बैठे हुए व्यक्तियों को घेर कर मौके पर ही पकड लिया गया। जिनसे नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम सुरेन्द्र वनवासी पुत्र स्व0 रूपे वनवासी नि0 चक्के थाना जलालपुर, जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम प्रेम वनवासी पुत्र स्व0 गोपी नि0 बहादुरपुर थाना रामनगर जिला वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष बता रहा है जिनके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व चार घण्टा इस्तेमाली पीली धातु बरामद हुआ। उक्त चोरी के सम्बन्ध मे पूर्व मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 169/22 धारा 457/380 भादवि व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 170/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने