जौनपुर। तंबाकू सेवन से बचने के लिए दृढ इच्छा शक्ति आवश्यक
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल की अनुमति से ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ व विभिन्न विषयों पर सचिव श्रीमती शिवानी रावत की अध्यक्षता में मां बेलावती जू0हा0 सब्बेपुर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव ने शिविर को सम्बोधित करते हुए उपस्थित जनमानस को सर्वप्रथम संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया गया। जागरूकता शिविर में ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ पर लोगों को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल दुनिया भर में लगभग 80 लाख लोग तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मौत के मुंह में चले जाते है। तम्बाकू सेवन तथा अन्य मादक पदार्थाे के सेवन से होने वाले खतरे से बचने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति अपने अंदर स्वयं से इसके सेवन को निषेधित करने की शपथ ले एवं दृण इच्छाशक्ति उत्पन्न करें। नायब तहसीलदार सदर अजीत जायसवाल द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक तंबाकू संकट और महामारी से होने वाली बीमारियों और मौतों के बढ़ते मामलों के बारे में जानकारी प्रदान करायी गयी। तहसील स्तर से संचालित राज्य की योजनाओं एवं उनका लाभ प्राप्त करने के बावत विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे बताया तथा बच्चों के शिक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करायी गयी। प्रधानाचार्य अखिलेश यादव, ग्राम प्रधान राजीव कुमार यादव व अन्य अध्यापकगण, बच्चे एवं ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know