जौनपुर:- नगर के दक्षिणी क्षेत्र में मल्टी स्टोरी हॉस्पिटल बनवाने की मांग
जौनपुर। मंगलवार को नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजक अरुण कुमार सिन्हा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यचिकित्सा अधिकारी महोदया से मिलकर, उन्हें ज्ञापन देकर शहर के दक्षिणी छोर पर एक मल्टी स्टोरी हॉस्पिटल बनवाने की मांग की गई। जिसमें टी. बी. समेत विभिन्न रोगों से संबंधित इलाज की समुचित ब्यवस्था हो। ज्ञापन के माध्यम से मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में नगर की आबादी 40 से 50 लाख है और ऐसे में शहर के उत्तरी क्षेत्र में स्थिति मात्र एक जिला चिकित्सालय लोगो के स्वास्थ्य की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है। C.M.O. ऑफिस के बगल में स्थित टी.बी.हॉस्पिटल और लीलावती महिला चिकित्सालय के पास पर्याप्त खाली जमीन है। जिसका आए दिन किसी ना किसी बहाने अतिक्रमण हो रहा है जिसको तत्काल रोके जाने की जरूरत है। इस मौके पर डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह,भूपेंद्र सिंह, शिवकुमार झा,अशोक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know