डॉक्टर वीरेन्द्र ने तोड़ा बकासन का रिकॉर्ड:         



                          बलरामपुर,आज एम पी पी इंटर कॉलेज के प्रांगड़ में शाम 6बजे एक योग कार्य क्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि श्री गोविंद राम जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।U माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एंव दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया।योग के प्रति समर्पित और नि:स्वार्थ भाव से योग को जन जन तक पहुँचाने वाले योग गुरु के रुप में मशहूर डॉ वीरेन्द्र विक्रम सिंह अवकाश प्राप्त अधिकारी  भारतीय स्टेट बैंक ने 68 वर्ष की उम्र में बकासन (क्रो पोज)की स्थिति में लगातार 5 मिनट 5 सेकंड तक स्थिर रह कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2019 बुक में हरिहरन मुर्गेश के नाम दर्ज बकासन का 2 मिनट 15 सेकंड के रिकॉर्ड को काफी समयांतर से तोड़ कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा किया और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए श्री सिंह को बधाई दी।इस अवसर पर प्राचार्य राकेश सिंह,राजेश कुमार सिंह,सुरेश यादव,देववर्त,उमा शंकर सिंह एवं डॉ अंजुम मेंहदी आदि उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने