जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर लगाया निःशुल्क स्वास्थ शिविर
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर रमानाथ महाविद्यालय,ईशापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं दी गई तथा महिलाओं एवं किशोरियों को फ्री सेनेटरी पैड नैपकिन वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर दक्षिणी भाजपा अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के करकमलों द्वारा राज्य मंत्री कार्यालय प्रभारी डॉ ब्रह्मेश शुक्ल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सीमा तिवारी, महाविद्यालय के प्रबंधक सर्वेश मौर्य, अजय मौर्य व अर्जुन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे के अवसर पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि मौर्या, डॉ रितु मौर्या, डॉ शालिनी गुप्ता तथा फिजीशियन डॉ डीसी मौर्य ने सैकड़ों मरीजों को अपनी निःशुल्क चिकित्सकीय सेवा प्रदान की। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय ने सभी मरीजों का रक्तचाप एवं ब्लड शुगर परीक्षण कार्य संपन्न किया। इस अवसर पर डॉ रश्मि मौर्या ने कहा कि 28 मई को मेंस्ट्रूअल हाइजीन डे मनाने का मुख्य कारण महिलाओं के सामान्यतः 28 दिनों के पीरियड साइकिल का होना है। साफ- सफाई, संतुलित आहार एवं नियमित दिनचर्या से पीरियड की अनियमितता से बचा जा सकता है। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन, सभी उपस्थित चिकित्सकों तथा निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने में विशेष सहयोग देने के लिए डॉ राजेश मौर्य, डॉ हेमचंद मौर्य, ध्रुव जायसवाल, धर्मेंद्र सेठ, राजीव गुप्ता, दिलीप जायसवाल आदि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महासचिव तूलिका श्रीवास्तव, सह सचिव अर्चना सिंह, शीला राय, प्रियंका पांडेय, सुजाता जायसवाल, विजय लक्ष्मी यादव, सरला माहेश्वरी, पिंकी जायसवाल, उमा गुप्ता, विभा साहू, रजनी साहू, चेतना साहू, मीनू बरनवाल, संगीता गुप्ता, जय किशन साहू, सुहानी शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know