औरैया // मुख्यमंत्री ने ऑटो, टेपों व डग्गामार वाहनों के लिए संचालित अवैध स्टैंडों को 24 घंटे के अंदर बंद कराए जाने के आदेश दिए है रविवार सुबह बिधूना नगर पंचायत के भगत सिंह चौराहे व कोतवाली के समीप फीडर रोड पर चालक अपने अपने ऑटो लगाकर सवारियां भरते देखे गए बेला-बिधूना मार्ग पर चलने वाले ऑटो भी पंप के सामने अवैध रूप से सड़क पर खड़े होकर सवारियां भर रहे थे वहीं शाम होते ही बिधूना-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली 21 से 22 प्राइवेट बसें भी सड़क के किनारे सवारियां भर रही थीं, जिन्हें कोई रोकने वाला नहीं था इस संबंध में सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाया गया है नगर पंचायत की ओर से सभी वाहन स्वामियों के कडे़ निर्देश दिए जा रहे हैं कि सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा न करें अभियान चलाकर 21 वाहनों पर की कार्रवाई मानकों के विपरीत सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में रविवार को औरैया, अजीतमल, बाबरपुर, भर्रापुर, फफूंद और अछल्दा में अभियान चला कार्रवाई की गई पीटीओ रेहाना बानो ने बताया कि सुबह से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला कर कार्रवाई की गई इसके साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पर्चे भी बांटे गए उन्होंने बताया कि बिना परमिट सड़कों परदौड़ रहे चार ऑटो सीज किए गए हैं इसके साथ ही डग्गामार, ओवरलोड, ऑटो व वैन सहित 20 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए कुछ को सीज भी किया गया।
औरैया :- सख्ती के बावजूद भी धड़ल्ले से अवैध स्टैंडों पर खड़े वाहन लगातार बैठाते दिखे सवारियाँ।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know