आदिगुरु शंकराचार्य जी हिन्दू धर्म के अद्वेत प्रणेता है-अमिताभ श्रीवास्तव
माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति,गंधवानी ने किया कोरोना योद्धाओ का सम्मान
गंधवानी-आदिगुरु शंकराचार्य के विचार दर्शन को जन जन तक पहुचाने का कार्य मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा व्याख्यानमाला के माध्यम से किया जा रहा है आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन यात्रा को वक्ताओं ने बखूबी अपनी वाणी से सहेजने का कार्य किया आज धार जिले के गंधवानी विकासखण्ड में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपनिदेशक अमिताभ श्री वास्तव भोपाल,धार जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर,मुख्य वक्ता गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी मोहनलाल पाटीदार,परिव्राजक प्रकाश चौहान,सांसद प्रतिनिधि शिवपाल आर्य मंचासीन थे वक्ताओं ने जगत गुरु शंकराचार्य के जीवन का उल्लेख करते हुवे उन्हें हिन्दू धर्म के साथ ही जगत के कल्याण का पथप्रवर्तक बताया इतना ही नही शंकराचार्य जी के द्वारा चारो दिशाओ में मठ की स्थापना कर हिन्दू धर्मावलम्बियों के लिए तीर्थंकर की स्थापना की शंकराचार्य जी ने बहुत कम उम्र में वेदों का ज्ञान प्राप्त कर ईश्वरीय स्थान प्राप्त कर अद्वेत हुवे कहा जाता है शंकराचार्य जी भगवान शंकर का ही रूप थे उनकी जयंती वैशाख शुक्ल पंचमी को मनाई जाती है जो इस बार 6 मई को थी जिसका जन्म जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस मौके पर माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति गंधवानी द्वारा कोरोना काल मे दी गई सेवाओ को लेकर कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया वही अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये कार्यक्रम की शुरुआत शंकराचार्य जी एवं भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्जवलित किया गया ततपश्चात मध्यप्रदेश गान हुआ अंत मे कार्यक्रम का आभार विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल ने माना इसके साथ ही वन्देमातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन कर सभी को स्वल्पाहार करवाया गया इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मुलेवा,बहादुर सिंह बढ़िया,दिनेश सिंघार,मयंक खण्डेलवाल,विक्रमसिंह डाबी,सोनू गुप्ता, डॉ उमेश राठौड़,ऋषभ पाटनी, दीपक पांडे,गोविंद निगवाल,सोनाने सर,शंकर निगवाल,हरिशंकर पांडे,श्रीमती अनिता मोटसरा,श्रीमती राखी मित्तल सहित नवांकुर संस्था,प्रस्फुटन समितियां,कोरोना वालेंटियर,सामाजिक कार्यकर्ता ,सीएमसीएलडीपी के छात्र,मेंटर्स सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष राकेश मोटसरा ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know