औरैया // उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के सदस्य के के राज के निरीक्षण से पहले जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय की हकीकत को जांचा जहां खामियां मिलीं सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली ओपीडी में चिकित्सक समय से नहीं मिले एक्सपायर हो चुकी दवाओं को लेकर भी कोई रजिस्टर नहीं मिला इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए लापरवाह चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा मिला तो सख्त कार्रवाई होगी जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने गुरुवार की सुबह तकरीबन साढ़े 10 :30 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे थे ओपीडी व इमरजेंसी के अलावा लेबर रूम और वार्डों को जांचा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने उपस्थिति स्टाफ की जानकारी करते हुए ओपीडी जांचने पहुंच गए जहाँ बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा चार महिला चिकित्सक देरी से बैठे हुए मिले जिस पर सभी को तलब कर कारण पूछा चिकित्सकों की ओर से कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया जा सका दवाओं के स्टाक को जांचते हुए एक्सपायर हो चुकी दवाओं का कोई अलग से रजिस्टर न मिलने पर फार्मासिस्ट को लताड़ा कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही कोई भी व्यवस्था पूरी नहीं है कोविड-19 हेल्प डेस्क व हेल्पलाइन नंबर का अता पता नहीं शासन की गाइडलाइन के तहत सभी कार्य होने चाहिए इसके बाबजूद भी लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने कहा कि अपना रवैया सुधार लें ओपीडी न संभालने वाले चिकित्सकों से कहा कि सुधार कर लें सुबह ठीक आठ बजे तैनाती स्थल पर पहुंचे नहीं पहुंचना है तो क्लीनिक खोल लें और वहां बैठे बाहर की कोई दवा न लिखी जाए, इसके प्रति भी चेताया कहा कि पद का दुरुपयोग न करें नहीं बार यदि यही हाल मिला तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। 




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने