स्टांप खरीदने व रजिस्ट्री कराने आए काश्तकारों का ट्रैफिक इंचार्ज ने काटा ई चालान

             गिरजा शंकर गुप्ता/ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। ट्रैफिक इंचार्ज की गुंडागर्दी आई सामने अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय की पुरानी तहसील परिसर के अंदर रजिस्ट्री ऑफिस में स्टांप खरीदने व रजिस्ट्री कराने आए काश्तकारों की खड़ी गाड़ियों का ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा दोपहर में लगभग दर्जनभर दोपहिया वाहनों का जबरन ई चालान काटा गया जबकि पुरानी तहसील परिसर में सेवायोजन कार्यालय के सामने और तिराहे पर टेंपो चालकों द्वारा अवैध टैक्सी स्टैंड बनाकर टेंपो को खड़ा किया जाता है। 

    सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालकों से ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा सुविधा शुल्क वसूला जाता है और टेंपो चालक बेखौफ होकर अयोध्या मार्ग (पुरानी तहसील तिराहे) पर टेंपो खड़ा कर सवारी भरते हैं जिनका चालान नहीं किया जाता है। सड़कों पर टैक्सी व प्राइवेट बसों किक खड़ा होने पर जाम की स्थिति बन जाती है जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है जो विभाग के लिए कमाऊ पूत बने हुए हैं टीएसआई ऐसा नहीं है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जानते नहीं है सभी जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान में मामला होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं केवल भोली-भाली जनता व काश्तकार ही इनका शिकार बनते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने