औरैया // समाज कल्याण विभाग कार्यालय में वृद्धा पेंशन घोटाले के बाद दो तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश के बाद शिकंजा कस गया है शासन स्तर से शुरू हुई जांच के बाद जिले के अफसरों ने कई योजनाओं का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है इससे विभाग में अफरा तफरी का माहौल है वृद्धावस्था पेंशन में 558 लाभार्थियों के खाते बदल कर 65 लाख का घोटाला हुआ था। पूरे मामले की जांच अब संयुक्त निदेशक समाज कल्याण करेंगे। शासन ने दो तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल और भगवान सिंह को दोषी मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ अधिकारी व कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं गुरुवार को मामले में सख्ती दिखाते हुए सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग के कई अन्य योजनाओं की फाइलें तलब की हैं। बताया जा रहा है कि जांच में कई योजनाओं के लाभार्थी, शासन से आवंटित बजट और आहरित किए गए बजट का रिकार्ड देखा जा रहा है इसके साथ ही अन्य योजनाओं पर शिकंजा कसा गया फिलहाल के तौर पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप व आने जाने पर रोक लगाई गई है अधिकारी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हैं अनुसूचित जाति अत्याचार मद का मांगा रिकार्ड वृद्धा पेंशन के घोटाले के बाद अब विभाग में अनुसूचित जाति अत्याचार मद के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है इस योजना के तहत तीन करोड़ में 25 लाख रुपए की हेराफेरी किए जाने का आरोप लगा दिबियापुर के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी हालांकि इस मामले में पहले ही मुख्य विकास अधिकारी व कोषाधिकारी रिकार्ड तलब कर चुके है अभी तक विभाग ने कई अभिलेख जांच कर रहे अधिकारियों को उपलब्ध नहीं कराए हैं इसको लेकर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी काफी सख्त दिखे उन्होंने बताया कि विभाग की कई योजनाओं के रिकार्ड देखे जा रहे है, जहां भी गड़बड़ी मिली सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने