चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
जौनपुर के शाही ईदगाह में 30 दिन के पूरे रोजा मुक्कमल होने की खुशी पर ईद की नमाज अदा की गई,
हालांकि पिछले 2 साल से कोरोना की गाइड लाइन के कारण शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं हो सकी थी,।
वही इस साल जौनपुर के शाही इमाम हजरत मौलाना जफर अहमद साहब के इंतकाल के बाद उनकी गैरमौजूदगी में ईद की नमाज हजरत मौलाना अब्दुल जाहिर खुसैमा ने अदा कराई, अपनी तकदीर में हजरत मौलाना ने बताया कि 30 दिन का रोजा हमको यह सिखाता है कि हम वर्ष भर अपने नेक कामों पर अमल करते हुए अपनी जिंदगी को सहीं राह पर गुजारे हैं, और जो रास्ता अल्लाह के रसूल ने बताया है उसी रास्ते पर कामयाबी है। वही ईद के मौके पर शाही ईदगाह में नमाजियों की तादाद काफी ज्यादा रही पूरी ईदगाह खचाखच भरी रही,वही जगह न मिलने पर आवाम ने यतीम खाने के प्रांगण में भी नमाज अदा की।
नमाज संपन्न होने पर शाही ईदगाह कमेटी ने आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, वही जिला प्रशासन भी देर रात से ईदगाह पर ही मुस्तैद रहा,कमेटी की तरफ से लगाए गए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सकुशल नमाज संपन्न होने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली,वही कमेटी की तरफ से लगाए गए पंडाल में कौमी यकजहती का परिचय देते हुए अमन पसंद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मिर्जा दावर बैग, रियाजुल हक,नेयाज ताहिर ,हाजी इमरान,मो शोएब अच्छू खा, पूर्व विधायक अरशद खान,निखलेश सिंह,साजिद अलीम,आरिफ हबीब, अनवारूल हक गुड्डू, मजहर आसिफ,इरशाद मंसूरी,इंदु सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know