डीएलएड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
बहराइच 05 मई। जनपद में 09 से 11 मई 2022 तक डीएलएड 2021 प्रथम समेस्टर की प्रस्तावित परीक्षा को सूचिता एवं पवित्रता के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि सूचितापूर्ण ढंग से शान्तिपूर्वक शासन की मंशानुसार डीएलएड 2021 की परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल ने बताया कि जनपद में परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए महराज इण्टर कालेज व तारा महिला इण्टर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा को सूचिता एवं पवित्रता के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए महराज सिंह इण्टर कालेज के लिए सहायक निदेशक मत्स्य डा. जितेन्द्र कुमार व तारा महिला इण्टर कालेज के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, प्राचार्य डायट उदयराज, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know