अम्बेडकरनगर 4 मई 2022
उपजिलाधिकारी जलालपुर मोहनलाल गुप्त ने गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में साधन सहकारी समिति खजुरी करौदी पर ताला लटकता मिला। एसडीएम ने सचिव वागीश पांडे से पूछा तो, जो बाद में बुलवाने पर कहीं से आए।सचिव वागीश पांडेय ने बताया कि अब तक 14 किसानों से 563 कुंतल खरीद की गई है, परंतु क्रय केंद्र पर अभी तक सत्यापन अधिकारी ने पहुंचकर खरीद का सत्यापन नहीं किया है। एसडीएम ने किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर गेहूं खरीद करने का निर्देश दिया। वहीं साधन सहकारी समिति मालीपुर का भी निरीक्षण किया तो वहां पर 14 किसानों से कुल 294 कुंतल खरीद मिली, जहां पर सचिव मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने पटौहा गानेपुर स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया जहां पर पशुओं के रखरखाव के कड़े निर्देश देते हुए पीने के पानी की टंकी गंदी होने के चलते लोगों को फटकार लगाते हुए अपने समक्ष सफाई करवाया। एसडीएम ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know