जौनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद,मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ-

जौनपुर। जिले भर में मंगलवार को हर्षोल्लास पूर्वक ईद मनायी गयी। अकीदतमंदों ने सुबह अलग अलग समय पर ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की। मुल्क में अमन चैन की दुआ मांग एक दूसरे को गले लगाया। सुरक्षा के मद्देनजर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में फोर्स तैनात रही। एडीएम से लेकर एसडीएम तक फोर्स के साथ नमाज के वक्त चक्रमण करते रहे। गरीबों से लेकर यतीमखाने तक लोगों ने सेवइयों के साथ साथ अन्य उपहार भी बांटे। शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच सुन्नी समुदाय के लोगो ने शाही ईदगाह में ईद की नमाज अदा की तो शिया समुदाय की नमाज ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में अदा की गई। संख्या अधिक होने से इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद नवाब बाग एवं प्राचार्य मदरसा इमानिया नासिरया ने पहली नमाज अदा कराई, जबकि दूसरे चरण में नमाज ईदगाह सदर इमामबाड़ा में मौलाना मुब्बशिर हुसैन रिजवी गोपालपुरी अध्यापक मदरसा इमानिया नासिरया ने अदा कराई। इमामे जुमा मौलाना महफुजुल हसन खां ने कहा कि ईद एकता एवं सौहार्द का संदेश देती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने