जौनपुर : पुलिस व प्रशासन ने सोमवार को अभियान के तहत अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की। सरपतहां के अमावां कला के जमलापुर मजरे में तहसीलदार शाहगंज के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासनिक अमले ने अवैध अतिक्रमण से तालाब को खाली कराया।
गांव निवासी हरिश्चंद्र खरवार ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करके एक रिहायशी मकान व कुछ छप्पर आदि डाल लिया था। तहसीलदार पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच बुलडोजर से अतिक्रमण को हटवा दिया। चंदवक में थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर से खुज्झी, बजरंगनगर समेत अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटवाया गया। नोटिस के बाद भी लोग अवैध कब्जा नहीं हटा रहे थे। जलालपुर के त्रिलोचन बाजार के पास सीओ केराकत संत प्रसाद उपाध्याय ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश थानाध्यक्ष जलालपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह को दिया। हरकत में आई पुलिस ने त्रिलोचन महादेव बाजार में कई दुकानदारों से सड़क को कब्जे से मुक्त कराया। उधर, मुफ्तीगंज बाजार में अल्टीमेटम मिलने पर दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया। चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि नियम नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know