पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के मेऊडी कला ग्राम पंचायत में असामाजिक एवं शरारती तत्वों द्वारा काली माता चौरा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्राम वासियों की उपस्थिति में क्षतिग्रस्त काली माता चौरा की मरम्मत कराई। मेऊडीकला ग्राम पंचायत में काली चौरा स्थापित है। जहां महिलाएं प्रतिदिन पूजन अर्चन भजन करती हैं। रविवार की सुबह महिलाएं काली चौरा पर पूजन हवन भजन करने के लिए पहुंची तो क्षतिग्रस्त काली चौरा देखकर वह अवाक रह गई। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को सदल बल पहुंचे थानाध्यक्ष ने ग्राम वासियों की उपस्थिति में मिस्त्री बुलाकर क्षतिग्रस्त काली चौरा की मरम्मत कराई। जिस व्यक्ति ने इस कृत्य को अंजाम दिया है, उसकी पहचान कर उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
मेउड़ीकला में अराजक तत्वों ने काली मंदिर को किया क्षतिग्रस्त
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know