राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानलखनऊ मे ऑनलाइन माध्यम से महिलाओं

 के लिए प्लेसमेन्ट कैंप का आयोजन मई 2022 को

 

लखनऊ: 07 मई, 2022

 

          राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानअलीगंजलखनऊ मे केवल महिलाओं के लिए प्लेसमेन्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप मई 2022 को घर बैठे टेलीफोन के माध्यम से ऑनलाइन इन्टरव्यू के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। आईआईएसडी एफएमसीजी ग्रुप प्लेसमेन्ट कम्पनी द्वारा जॉब लोकेशन कानपुर के लिए लोगों का चयन किया जायेगा।

ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि आयुसीमा 20 वर्ष से कम न हो और 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता मे हाईस्कूल तथा आईटीई ट्रेड इलेक्ट्रीशियनफिटरटर्नरइंस्ट्रूमेंटेशन (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक )मैकेट्रोनिक्स ( आईटीई मैकेनिकल ट्रेड्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स एंड कंप्यूटर ट्रेड्स एंड ड्रॉट्समैन मैकेनिक ट्रेड)  से एनसीवीटी या

एससीवीटी से राजकीय अथवा निजी आई0टी0आईसे पास किया हो वे महिला अभ्यर्थी ही कैम्पस में प्रतिभाग कर सकती है। नॉन आईटीआई में इंटरमीडिएट एंड ग्रेजुएट है। अनुभव न्यूनतम  एक वर्ष का कार्य अनुभव किसी भी मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी से होना चाहिए।

पदो की कुल संख्या 200 है  विस्तृत जानकारी हेतु प्लेसमेन्ट अनुभागलखनऊ के दूरभाष 0522-7118462 पर सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने