तेंदुए के हमले में 8 वर्ष के मासूम की गई जान, 





गुस्साए ग्रामीणों ने वन कर्मी को किया लहूलुहान




 बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)मोतीपुर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में जंगली हिंसक जानवर तेंदुए के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं । क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कहीं कोई मासूम तेंदुए के काल के गाल में समा रहा है । इसे मां की गोद सूनी हो रही है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा अयोध्या पुरवा निवासी शिबू पुत्र रज्जब अली  को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया। शनिवार को देर शाम रज्जब अली का 8 वर्षीय पुत्र शिबू आंगन में खेल रहा था । इसके बाद अचानक लापता हो गया। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की तथा वन विभाग को सूचना दी ।देर रात तक खोजबीन चलती रही लेकिन मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची । सुबह मासूम बालक का शव गन्ने के खेत के निकट बरामद हुआ । ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वन विभाग को रात में ही सूचना दे दिया गया था लेकिन मौके पर कोई भी वन कर्मी  नहीं पहुंचा । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता गया। बालक के शव मिलने के बाद ग्रामीण अधिक आक्रोशित हो उठे। मौके पर पहुंचे वन कर्मी विजयपाल पर हमलावर हो गए। ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हुए विजयपाल लहूलुहान हो गए । मौके पर पहुंची सुजौली पुलिस के काफी प्रयास के बाद वन कर्मी को ग्रामीणों से छुड़ाकर चिकित्सीय हेतु भेजा गया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि तेंदुए के हमले में 8 वर्षीय बालक की मौत की सूचना मिली है । मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा गया था। लेकिन ग्रामीणों द्वारा हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर वन कर्मी पर प्राणघातक हमला कर दिया गया और वन कर्मी लहूलुहान हो गया है । ग्रामीणों का यह घिनौना कृत्य निंदनीय है । ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। जहां पर तेंदुए द्वारा हमला हुआ है । वहां वन विभाग की टीम लगा दी गई है तथा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जा रहा है। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने